UP B.Ed 2013 – 2014 Online Application Registration of up bed 2013 at www.upbed.nic.in
सत्र 2013-14 के लिए बी.एड. प्रवेश परीक्षा के दायित्व का निर्वाह दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर कर रहा है।
बी.एड. 2013 – 2014 आनलाइन आवेदन पत्र की प्रक्रिया
निर्देश : आनलाइन आवेदन पत्र भरने के पूर्व अभ्यर्थी अपनी सुविधा हेतु डमी फार्म वेबसाइट http://upbed.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पाँच चरणों में सम्पादित होगी :
प्रथम चरण. – पंजीकरण
दूसरा चरण. ई-चालान प्राप्त करना
तृतीय चरण. ई-चालान द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करना
चतुर्थ चरण. आवेदन पत्र को पूर्ण करना एवं उसका प्रिंट आउट प्राप्त करना।
पंचम चरण. आयोजक विश्वविद्यालय को सम्पूरित आवेदन पत्र प्रेषित करना।
निर्देश : आनलाइन आवेदन पत्र भरने के पूर्व अभ्यर्थी अपनी सुविधा हेतु डमी फार्म वेबसाइट http://upbed.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पाँच चरणों में सम्पादित होगी :
प्रथम चरण. – पंजीकरण
दूसरा चरण. ई-चालान प्राप्त करना
तृतीय चरण. ई-चालान द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करना
चतुर्थ चरण. आवेदन पत्र को पूर्ण करना एवं उसका प्रिंट आउट प्राप्त करना।
पंचम चरण. आयोजक विश्वविद्यालय को सम्पूरित आवेदन पत्र प्रेषित करना।
1.संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड.-2013 के आनलाइन आवेदन पत्र भरने के पूर्व वेबसाइट www.upbed.nic.in.
पर उपलब्ध निर्देशों को पढ़कर अभ्यर्थी उपयुक्त परीक्षा हेतु अपनी अर्हता अवश्य सुनिश्चित कर लें।
पर उपलब्ध निर्देशों को पढ़कर अभ्यर्थी उपयुक्त परीक्षा हेतु अपनी अर्हता अवश्य सुनिश्चित कर लें।
1-UP B.Ed 2013 प्रथम चरण पंजीकरण
1. आनलाइन पंजीकरण हेतु आवेदन (Candidate Registration)लिंक पर क्लिक करें।
2. आनलाइन पंजीकरण आवेदन की प्रविष्टियो को भरें। जहाँ-जहाँ स्टार (‘*’) लगा है उन प्रविष्टियों को अनिवार्य रूप से भरना है।
3. अपनी प्रविष्टियों की जाँच कर आश्वस्त होने के उपरान्त सबमिट (Submit)पर क्लिक करें।
4. सफलतापूर्वक पंजीकरण होने के साथ ही आपको कम्प्यूटर – जनित नौ अंकों की पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी। इस संख्या को सावधानीपूर्वक लिख लें अथवा इस पृष्ठ का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें क्योंकि पंजीकरण संख्या के आधार पर ही आगे की प्रक्रिया का सम्पादन होगा।
नोट : पंजीकरण स्लिप अपने आप में आवेदन नहीं है। यह सफलतापूर्वक पंजीकरण का प्रारूप है। पंजीकरण के उपरान्त अभ्यर्थी को निर्धारित शुल्क जमा करने के उपरान्त आवेदन पत्र पूर्ण करना है।
1. आनलाइन पंजीकरण हेतु आवेदन (Candidate Registration)लिंक पर क्लिक करें।
2. आनलाइन पंजीकरण आवेदन की प्रविष्टियो को भरें। जहाँ-जहाँ स्टार (‘*’) लगा है उन प्रविष्टियों को अनिवार्य रूप से भरना है।
3. अपनी प्रविष्टियों की जाँच कर आश्वस्त होने के उपरान्त सबमिट (Submit)पर क्लिक करें।
4. सफलतापूर्वक पंजीकरण होने के साथ ही आपको कम्प्यूटर – जनित नौ अंकों की पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी। इस संख्या को सावधानीपूर्वक लिख लें अथवा इस पृष्ठ का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें क्योंकि पंजीकरण संख्या के आधार पर ही आगे की प्रक्रिया का सम्पादन होगा।
नोट : पंजीकरण स्लिप अपने आप में आवेदन नहीं है। यह सफलतापूर्वक पंजीकरण का प्रारूप है। पंजीकरण के उपरान्त अभ्यर्थी को निर्धारित शुल्क जमा करने के उपरान्त आवेदन पत्र पूर्ण करना है।
2-UP B.Ed 2013 दूसरा चरण. ई-चालान प्राप्त करना
1. ‘प्रिंट चालान’ (Print Challan) लिंक पर क्लिक करें।
2. e-challan का प्रिंट प्राप्त करें। (A4 आकार के कागज पर)
1. ‘प्रिंट चालान’ (Print Challan) लिंक पर क्लिक करें।
2. e-challan का प्रिंट प्राप्त करें। (A4 आकार के कागज पर)
3-UP B.Ed 2013 तृतीय चरण परीक्षा शुल्क जमा करना
1. e-challan को लेकर इलाहाबाद बैंक की किसी भी सी.बी.एस. शाखा में जाकर परीक्षा शुल्क जमा करें।
2. यह सुनिश्चित कर लें कि बैंक द्वारा दी गयी ट्रांजेक्शन संख्या (Transaction ID) स्पष्ट है। यही ट्रांजेक्शन संख्या (Transaction ID) आपके आवेदन पत्र को पूर्ण करने में सहायक होगी।
1. e-challan को लेकर इलाहाबाद बैंक की किसी भी सी.बी.एस. शाखा में जाकर परीक्षा शुल्क जमा करें।
2. यह सुनिश्चित कर लें कि बैंक द्वारा दी गयी ट्रांजेक्शन संख्या (Transaction ID) स्पष्ट है। यही ट्रांजेक्शन संख्या (Transaction ID) आपके आवेदन पत्र को पूर्ण करने में सहायक होगी।
4-UP B.Ed 2013 चतुर्थ चरण आवेदन पत्र को पूर्ण करना एवं उसका प्रिंट आउट प्राप्त करना
1. शुल्क जमा करने के अगले दिन ‘आवेदन पत्र पूरित करें (Submit Application Form) लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र सम्पूरित करने के लिए अभ्यर्थी को पंजीकरण संख्या, ट्रांजेक्शन संख्या (Transaction ID) एवं जन्म तिथि भरना होगा।
2. स्क्रीन पर माँगी गयी सूचनाओं को भरने के बाद, सबमिट (Submit) पर क्लिक करें।
3. अंतिम रूप से सबमिट (Submit) करने के पूर्व एक बार पुन: प्रविष्टियों को जाँच कर सुनिश्चित हो लें कि सही प्रविष्टियाँ ही भरी गयी हैं। आश्वस्त होने के उपरान्त सबमिट (Submit) पर क्लिक करें।
4. आवेदन पत्र को सबमिट करने के उपरान्त अभ्यर्थी अपना नवीनतम श्वेत-श्याम फोटोग्राफ *.jpg फारमेट (जो 20kb से अधिक न हो) तथा हस्ताक्षर *.jpg फारमेट में (जो 10kb से अधिक न हो) को अपलोड करें।
5.सम्पूरित आवेदन पत्र का एवं पते (Address Slip) का प्रिंट अग्रेतर कार्यवाही हेतु प्राप्त करें। (A-4 आकार के कागज में)
6. जिस फोटोग्राफ को अपलोड किया है। उसी को आवेदन पत्र के प्रिंट आउट में निर्धारित स्थान पर चिपकाएँ एवं निर्धारित स्थान पर अपना एवं अपने पिता या संरक्षक का हस्ताक्षर करवाएँ तथा अभ्यर्थी निर्धारित स्थान पर अपने बाएँ हाथ के अँगूठे का निशान लगाएँ।
1. शुल्क जमा करने के अगले दिन ‘आवेदन पत्र पूरित करें (Submit Application Form) लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र सम्पूरित करने के लिए अभ्यर्थी को पंजीकरण संख्या, ट्रांजेक्शन संख्या (Transaction ID) एवं जन्म तिथि भरना होगा।
2. स्क्रीन पर माँगी गयी सूचनाओं को भरने के बाद, सबमिट (Submit) पर क्लिक करें।
3. अंतिम रूप से सबमिट (Submit) करने के पूर्व एक बार पुन: प्रविष्टियों को जाँच कर सुनिश्चित हो लें कि सही प्रविष्टियाँ ही भरी गयी हैं। आश्वस्त होने के उपरान्त सबमिट (Submit) पर क्लिक करें।
4. आवेदन पत्र को सबमिट करने के उपरान्त अभ्यर्थी अपना नवीनतम श्वेत-श्याम फोटोग्राफ *.jpg फारमेट (जो 20kb से अधिक न हो) तथा हस्ताक्षर *.jpg फारमेट में (जो 10kb से अधिक न हो) को अपलोड करें।
5.सम्पूरित आवेदन पत्र का एवं पते (Address Slip) का प्रिंट अग्रेतर कार्यवाही हेतु प्राप्त करें। (A-4 आकार के कागज में)
6. जिस फोटोग्राफ को अपलोड किया है। उसी को आवेदन पत्र के प्रिंट आउट में निर्धारित स्थान पर चिपकाएँ एवं निर्धारित स्थान पर अपना एवं अपने पिता या संरक्षक का हस्ताक्षर करवाएँ तथा अभ्यर्थी निर्धारित स्थान पर अपने बाएँ हाथ के अँगूठे का निशान लगाएँ।
UP B.Ed 2013 पंचम चरण- सम्पूरित आवेदन पत्र आयोजक विश्वविद्यालय को प्रेषित करना
उपयुक्त के अनुसार संपूरित आवेदन पत्र के साथ e-challan की विश्वविद्यालय प्रति (University Copy) संलग्न करके, उसे A-4 आकार के लिफाफे में रखें तथा लिफाफे पर प्रिंट आउट द्वारा प्राप्त ।Address Slip चस्पा कर दिनांक 13.03.2013 तक या उसके पूर्व केवल स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक द्वारा आयोजक विश्वविद्यालय के कार्यालय को भेजें। आवेदन पत्र के साथ अन्य कोई भी प्रमाण पत्र संलग्न न करें।
महत्वपूर्ण निर्देश:
1. सामान्य/अन्य पिछड़ी जातियों के अभ्यर्थियों को स्नातक अथवा परास्नातक में 50 प्रतीशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है|
2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों को स्नातक अथवा परास्नातक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|
3. अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को केवल सामान्य श्रेणी के अंतर्गत रखा जायेगा|
4. दृष्टि बाधित अभ्यर्थियों को 5% की छूट उनकी अहर्ता परीक्षा में प्रदान की जाएगी|
उपयुक्त के अनुसार संपूरित आवेदन पत्र के साथ e-challan की विश्वविद्यालय प्रति (University Copy) संलग्न करके, उसे A-4 आकार के लिफाफे में रखें तथा लिफाफे पर प्रिंट आउट द्वारा प्राप्त ।Address Slip चस्पा कर दिनांक 13.03.2013 तक या उसके पूर्व केवल स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक द्वारा आयोजक विश्वविद्यालय के कार्यालय को भेजें। आवेदन पत्र के साथ अन्य कोई भी प्रमाण पत्र संलग्न न करें।
महत्वपूर्ण निर्देश:
1. सामान्य/अन्य पिछड़ी जातियों के अभ्यर्थियों को स्नातक अथवा परास्नातक में 50 प्रतीशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है|
2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों को स्नातक अथवा परास्नातक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|
3. अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को केवल सामान्य श्रेणी के अंतर्गत रखा जायेगा|
4. दृष्टि बाधित अभ्यर्थियों को 5% की छूट उनकी अहर्ता परीक्षा में प्रदान की जाएगी|
बी.एड. 2013 – 2014 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु न्यूनतम शैक्षिक अर्हता निम्नवत है-
1.ऐसे अभ्यर्थी जो अर्हता परीक्षा वर्ष 2013 में सम्मिलित हो रहे है वह आवेदन करने हेतु अर्ह नही होंगे।
2.अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों हेतु विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि अथवा स्नातकोत्तर उपाधि।
3.अन्य अभ्यर्थियों (सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि अथवा स्नातकोत्तर उपाधि। दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता में स्नातक स्तर पर पांच प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
4.सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी या उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में शिक्षाशास्त्री (बी०एड०) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों हेतु शैक्षिक अर्हता का विवरण निम्नवत है-”न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको सहित सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय की त्रिवर्षीय शास्त्री परीक्षा सत्र 2011 तक या द्विवर्षीय शास्त्री परीक्षा सत्र 1990 तक या विधि द्वारा स्थापित किसी अन्य विश्वविद्यालय की शास्त्री अथवा त्रिवर्षीय स्नातक परीक्षा सत्र 2011 तक तीनों वर्षो में संस्कृत सहित अथवा द्विवर्षीय शास्त्री या संस्कृत वैकल्पिक विषय सहित द्विवर्षीय स्नातक परीक्षा सत्र 1985 तक”
2.अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों हेतु विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि अथवा स्नातकोत्तर उपाधि।
3.अन्य अभ्यर्थियों (सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग) हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि अथवा स्नातकोत्तर उपाधि। दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता में स्नातक स्तर पर पांच प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
4.सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी या उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में शिक्षाशास्त्री (बी०एड०) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों हेतु शैक्षिक अर्हता का विवरण निम्नवत है-”न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको सहित सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय की त्रिवर्षीय शास्त्री परीक्षा सत्र 2011 तक या द्विवर्षीय शास्त्री परीक्षा सत्र 1990 तक या विधि द्वारा स्थापित किसी अन्य विश्वविद्यालय की शास्त्री अथवा त्रिवर्षीय स्नातक परीक्षा सत्र 2011 तक तीनों वर्षो में संस्कृत सहित अथवा द्विवर्षीय शास्त्री या संस्कृत वैकल्पिक विषय सहित द्विवर्षीय स्नातक परीक्षा सत्र 1985 तक”
No comments:
Post a Comment