Objective GK in Hindi (General Science)

1. बीकर A में ठण्डा, बीकर B में गर्म तथा बीकर C में ठण्डे और गर्म दोनों पानी का मिश्रण है । सर्वाधिक ताप किस बीकर के पानी का होगा -
(1) बीकर A (2) बीकर B
(3) बीकर C (4) तीनों का समान होगा
2. स्पर्श द्वारा किसी वस्तु के गर्म या ठण्डा होने का ज्ञान हमें सही-सही हो जाता है । क्या यह कथन सही है ?
(1) हा (2) नहीं
(3) कभी-कभी (4) कभी नहीं
3. किसी वस्तु के गर्म होने का विश्वसनीय मापक है -
(1) द्रव्यमान (2) तापमान
(3) कैलोरी (4) मीटर
heat 150x150 Objective GK in Hindi (General Science)
4. तापमान मापने के यंत्र को कहते है -
(1) ऊष्मामापी (2) दाबमापी
(3) तापमापी (4) हाइड्रोमीटर
5. चिकित्सकीय थर्मामीटर के बल्ब में भरा होता है -
(1) पारा (2) एल्कोहल
(3) स्प्रिट (4) गर्म पानी
6. निम्न में से कौन तापमापी का हिस्सा नहीं है ?
(1) पारा (2) बल्ब
(3) किंक (4) दर्पण
7. चिकित्सकीय थर्मामीटर का पैमाना होता है -
(1) सेल्सियस व केल्विन में (2) सेल्सियस में
(3) सेल्सियस व फारेन्हाइट में (4) किसी अन्य में
8. डिग्री सेल्सियस को निम्न में से किस संकेत से दर्षाते हैं ?
(1) C˚ (2) ˚K
(3) ˚C (4) K˚
9. हमारे देश द्वारा अपनाये जाने वाला थर्मामीटर पैमाना है -
(1) रयुमर (2) केल्विन
(3) फारेन्हाइट (4) सेल्सियस
10. चिकित्सकीय थर्मामीटर के सेल्सियस पैमाने की परास होती है -
(1) 34 ˚C से 41 ˚C (2) 35 ˚C से 42˚C
(3) 35 ˚C से 45 ˚C (4) 0˚C से 100˚C
11. चिकित्सकीय थर्मामीटर के सेल्सियस पैमाने की परास के समतुल्य फारेन्हाइट पैमाने की परास होती है -
(1) 0 ˚F से 100 ˚F (2) 35 ˚F से 42˚F
(3) 54˚F से 94˚F (4) 94 ˚F से 108˚F
12. फारेनहाइट को दर्शाने का संकेत है -
(1) ˚ C (2) ˚F
(3) ˚Ft (4) ˚ft
13. एक थर्मामीटर की एक डिग्री में 5 लघु विभाजन हैं तो एक लघु विभाजन का मान होगा -
(1) 0.1 ˚C (2) 0.2˚C
(3) 0.3 ˚C (4) 0.4˚C
14. चिकित्सकीय थर्मामीटर को प्रयोग में लेने से पूर्व निम्न में से किससे धोना चाहिये ?
(1) एन्टीसेप्टिक क्रीम से (2) आयोडीन के घोल से
(3) एन्टीसेप्टिक विलयन से (4) पानी से
15. चिकित्सकीय थर्मामीटर का उपयोग करने से पूर्व उसे झटका जाता है क्योंकि -
(1) उसकी गंदगी दूर हो जाये (2) पूरा पारा बल्ब में आ जाये
(3) मरीज सचेत हो जाये (4) पारा 35˚C से नीचे आ जाये
16. तापमान का मात्रक या इकाई होती है -
(1) ˚ f (2) ˚c
(3) ˚C (4) ˚k
17. मानव षरीर का सामान्य तापमान होता है -
(1) 98˚C (2) 37˚C
(3) 98.4˚C (4) 35˚C
18. मानव का सामान्य तापमान 37˚C होता है, जो है -
(1) एक स्वस्थ व्यक्ति का ताप (2) दो स्वस्थ व्यक्तियों का औसत ताप
(3) कई स्वस्थ व्यक्तियों का औसत ताप (4) एक स्वस्थ व एक अस्वस्थ का औसत ताप
19. चिकित्सकीय तापमापी का परास 35˚C से 42˚C ही क्यों होता है, क्योंकि -
(1) मानव ताप 35 ˚C से अधिक होता है
(2) कभी भी 35 ˚C से कम और 42˚C से अधिक नहीं होता
(3) पारा कम होता है
(4) मोटाई कम होती है
20. यदि चिकित्सकीय तापमापी से बहुत गर्म दूध का ताप मापा जाये तो क्या होगा ?
(1) दूध का सही ताप ज्ञात होगा (2) तापमापी पिघल जायेगा
(3) वह टूट सकता है (4) पाठ्यांक साफ दिखाई देगा
21. मौसम का ताप बताने वाले उपयोग में लेते है -
(1) तापमापी (2) अधिक – न्यूनतम तापमापी
(3) दाब मापी (4) आर्द्रता मापी
22. प्रयोगशाला हेतु उपयोग में लिए जाने वाले तापमापी का साधारणतः परास होता है -
(1) 0 ˚C से 100 ˚C (2) 10 ˚C से 100˚C
(3) 10˚C से 110 ˚C (4) -10 ˚C से 110˚C
23. प्रयोगशाला तापमापी से पाठ्यांक लेते समय उसका बल्ब -
(1) पात्र के पैंदे पर टिका हो (2) बल्ब पात्र की दीवार से सम्पर्क में हो
(3) पात्र में भरे द्रव में हो (4) द्रव से थोडा ऊपर हो
24. प्रयोगशाला तापमापी को द्रव से बाहर निकालने पर उसके पाठ्यांक में निरंतर गिरावट आती है परंतु चिकित्सकीय तापमापी में स्थिर रहता है । इसका कारण है -
(1) किंक (2) पारा
(3) तापमापी की लंबाई (4) तापमापी की मोटाई
25. निम्न में से किसमें पारा नहीं होता -
(1) आंकिक तापमापी (2) प्रयोगशाला तापमापी
(3) तापमापी (4) बैरोमीटर
26. ऊष्मा का बहाव सदैव होता है -
(1) कम गर्म से अधिक गर्म की ओर (2) अधिक गर्म से कम गर्म की ओर
(3) ठण्डे से गर्म की ओर (4) स्थिर रहती है
27. एक बर्तन में 400 मिली. तथा दूसरे में 600 मिली. दूध है, दोनों पात्रों को अलग-अलग 50 ˚C तक गर्म किया जाता है और एक तीसरे खाली पात्र में दोनों पात्रों का दूध डाला जाता है तो तीसरे पात्र के दूध का ताप होगा -
(1) 100˚C (2) 60˚C
(3) 40˚C (4) 50˚C
28. वे पदार्थ जिनमें से आसानी से ऊष्मा का गमन सम्भव है कहलाते हैं -
(1) कुचालक (2) चालक
(3) सुचालक (4) परिचालक
29. वे पदार्थ जो ऊष्मा को स्वयं में से होकर नहीं जाने देते है कहलाते है -
(1) अर्द्धचालक (2) कुचालक
(3) पूर्णचालक (4) सुचालक
30. निम्न में से ऊष्मा का कुचालक युग्म है -
(1) जल व वायु (2) लोहा व ताम्बा
(3) पीतल व कांसा (4) जल व ताम्बा
31. समुद्री क्षेत्र में दिन के समय वायु बहने की दिशा होती है -
(1) भूमि से समुद्र की ओर (2) समुद्र से भूमि की ओर
(3) दोनों ओर (4) किसी भी दिशा में नहीं
32. जिस पदार्थ की विशिष्ठ ऊष्मा अधिक होती है वह पदार्थ -
(1) शीघ्र गर्म हो जाता है (2) देर से गर्म होता है
(3) गर्म ही नहीं होता है (4) हमेशा गर्म रहता है
33. निम्न में से किसके लिए माध्यम का होना या ना होना आवश्यक नहीं है -
(1) विकिरण (2) ध्वनि
(3) विकिरण एवं ध्वनि दोनों (4) उपरोक्त में से कोई नहीं
34. पानी की विशिष्ट ऊष्मा होती है -
(1) 1 किलो कैलोरी / कि.ग्रा. / ˚C (2) 32 किलो कैलोरी / कि.ग्रा. / ˚C
(3) 80 किलो कैलोरी / कि.ग्रा. / ˚C (4) 100 किलो कैलोरी / कि.ग्रा. / ˚C
35. कौनसा रंग ऊष्मा का सर्वाधिक परावर्तित करता है -
(1) काला (2) लाल
(3) सफेद (4) हरा
36. दो परतों का एक कम्बल A है, एक परत का कम्बल B है, एक शाल C है तथा एक चद्दर D है । सर्दियों के लिए कौनसा उपयुक्त रहेगा -
(1) A (2) B
(3) C (4) D
37. साधारणतया ठोसों में ऊष्मा का स्थानान्तरण होता है -
(1) संचरण से (2) विकिरण से
(3) संवहन से (4) परावर्तन से
38. सर्दी व गर्मी का प्रभाव मकान में कम करने के लिए प्रयुक्त की जाती है -
(1) ठोस ईंटे (2) पत्थर
(3) खोखली ईटे (4) सीमेन्द
39. चार पात्रों का बाहरी रंग क्रमशः सफेद, क्रीमी , काला व आसमानी है । चारों को चार घंटे के लिए धूप में रखते है। तो सबसे पहले किस रंग का पात्र का पानी अधिक गर्म होगा -
(1) क्रीमी (2) आसमानी
(3) सफेद (4) काला
40. ऊष्मा का कुचालक है -
(1) प्लास्टिक स्केल (2) पैंसिल
(3) रबर (4) उपरोक्त सभी
41. ऊष्मा का सुचालक है -
(1) पैंसिल (2) लकडी
(3) स्टील की चम्मच (4) 1 व 3 दोनों
42. ऊष्मीय प्रसार होता है -
(1) ठोसों में (2) द्रव में
(3) गैसों में (4) उपरोक्त सभी
43. ऊष्मीय प्रसार में होती है -
(1) वजन में वृद्धि (2) आयतन में वृद्धि
(3) अणुओं में वृद्धि (4) उपरोक्त सभी में वृद्धि
44. सर्वाधिक ऊष्मीय प्रसार होता है -
(1) ठोस में (2) द्रव में
(3) गैस में (4) मिश्र धातु में
45. ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें माध्यम के कणों की आवश्यकता होती है -
(1) चालन (2) विकिरण
(3) संवहन (4) चालन एवं संवहन
46 गर्मीयों में साईकिलों एवं वाहनों के ट्यूब के अचानक फटने का कारण है -
(1) ट्यूब का सिकुड जाना (2) ट्यृब में भरी हवा का सिकुडना
(3) ट्यूब में वायु दाब का कम होना (4) ट्यूब की वायु में ऊष्मीय प्रसार होना
47. विभिन्न पदार्थो में ऊष्मीय प्रसार को बढते क्रम में प्रदर्शित करने वाला विकल्प है -
(1) द्रव, गैस, ठोस (2) गैस, ठोस, द्रव
(3) ठोस , द्रव, गैस (4) द्रव , ठोस , गैस
48. विकिरण के द्वारा ऊष्मीय संचरण का उपयोग किया जाता है -
(1) धूप में गीले कपडों को सुखाना (2) गर्म और ठण्डी हवा का बहना
(3) रोशनदान से अशुद्ध हवा का निकलना (4) समुद्र में ठण्डी धाराओं का बहना
49. अन्तरिक्ष में ऊष्मा पहुंचती है -
(1) द्रश्य प्रकाश से (2) अवरक्त किरणों से
(3) पैराबैंगनी किरणों से (4) उपरोक्त सभी से
50. सर्दियों में गहरे रंगवाले कपडे पहनते हैं, क्योंकि ये -
(1) ऊष्मा के सुचालक होते है। (2) ऊष्मा के कुचालक होते है।
(3) ऊष्मा का उत्सर्जन करते है। (4) ऊष्मा का अधिक मात्रा में अवशोषण करते हैं
51. पारे के तापमापी में होता है -
(1) ठोस का ऊष्मीय प्रसार (2) द्रव का ऊष्मीय प्रसार
(3) गैस का ऊष्मीय प्रसार (4) उपरोक्त सभी
52. सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश उर्जा पहुंचती है -
(1) विकिरणों द्वारा (2) संवहन द्वारा
(3) चालन द्वारा (4) विकिरण एवं संवहन द्वारा
53. तापमापी निम्न में से किस सिद्धान्त पर कार्य करते है -
(1) पदार्थ की अवस्था परिवर्तन पर (2) रासायनिक परिवर्तन पर
(3) ऊष्मीय प्रसार पर (4) उपरोक्त सभी पर
54. ठोस में ऊष्मीय प्रसार का उदाहरण है -
(1) धूप में रखे गुब्बारे का फूटना (2) धूप में रखे तापमापी के पारे का ऊपर चढना
(3) रसोई की हवा गर्म होकर बाहर निकलना (4) गर्मी में बिजली के तारों का लटक जाना
55. गर्म करते समय किसी वस्तु द्वारा ली गई ऊष्मा निर्भर करती है -
(1) द्रवमान पर (2) विशिष्ट ऊष्मा पर
(3) ताप में की गई वृद्धि पर (4) उपरोक्त सभी पर
Ans.
1. (2) 2. (3) 3. (2) 4. (3) 5. (1) 6. (4) 7. (3)
8. (3) 9. (4) 10. (2) 11. (4) 12. (2) 13. (2) 14. (3)
15. (4) 16. (3) 17. (2) 18. (3) 19. (2) 20. (3) 21. (2)
22. ( ) 23. ( ) 24. (1) 25. (1) 26. (2) 27. (4) 28. (3)
29. (2) 30. (1) 31. (1) 32. (2) 33. (1) 34. (1) 35. (3)
36. (1) 37. (1) 38. (3) 39. (4) 40. (4) 41. (4) 42. (4)
43. (2) 44. (3) 45. (4) 46. (4) 47. (3) 48. (1) 49. (4)
50. (4) 51. (2) 52. (1) 53. (3) 54. (4) 55. (4)

No comments:

Post a Comment