सामान्य ज्ञान
1. कंप्यूटर के किस भाग में अंक गणितीय गणनाएं होती है-
-- ALU
2. यूजर किसी डॉक्यूमेंट को नाम देता है, उसे क्या कहते है-
-- फाइल नेम
3. हाई लेवल लैंग्वेज में लिखा गया प्रोग्राम क्या कहता है-
-- सोर्स कॉड
4. पेग प्रीव्यू मोड़ में कौनसे पेज देखे जा सकते है-
-- डाक्यूमेंट्स के सभी पेज
5. CTRL +V किस कमांड का शोर्ट कट है-
-- पेस्ट
6. इन्टरनेट पर लोगों से संपर्क करने के लिए किस चीज का उपयोग करते है -
-- ई मेल एड्रेस
7. कंप्यूटर पर गेम खेलना कौन सरल कर देता है-
-- जॉय स्टिक
8. डाटा की जानकारी देने वाला बार कॉड कैसा होता है-
-- ऑप्टिकल
9. डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलने के लिए क्या उपयोग किया जाता है-
-- मॉडेम
10. पासवर्ड से यूजर को क्या फ़ायदा होता है-
-- सिस्टम में जल्दी प्रवेश मिलता है
इतिहास
1. बुध्द ने अपना पहला धर्मोपदेश कहाँ दिया था -
-- सारनाथ
2. किस बादशाह ने अंग्रेजों को बंगाल में शुल्क मुक्त व्यापर करने की सुबिधा प्रदान की-
-- जहाँगीर
3. अकबर ने इबादतखाना की स्थापना कहाँ की-
-- फतेहपुर सीकरी
4. महावीर की म्रत्यु के बाद जैन संघ का मुखिया किसे कहा जाता है-
-- सुधर्म
5. सुभाष चन्द्र बोस से पहले INA का कमांडर कौन था-
-- कप्तान मोहन सिंह
6. कौनसा शासक वर्ण व्यवस्था का रक्षक था-
-- खारवेल
7. हिरोशिमा पर एटम बम कब गिराया गया था-
-- 6 अगस्त 1945
8. भारत छोडो प्रस्ताव कब वापस ले लिया गया-
-- 1944
भारत में प्रथम
1. ओलिंपिक पदक जितने वाली भारत की पहली महिला खिलाडी कौन है-
-- करणं मल्लेश्वरी
2. भारत की पहली महिला मुख्य मंत्री कौन थी -
-- सुचेता कृपलानी
3. भारत के पहले उप राष्ट्र पति कौन थे-
-- सर्व पल्ली राधा कृष्णन
4. योजना आयोग का पहला अध्यक्ष कौन है-
-- जवाहर लाल नेहरु
5. लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए ओस्कर पाने वाले पहले भारतीय कौन थे-
-- सत्यजीत रे
6. नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था-
-- रविन्द्र नाथ टेगौर
7. भारत की ओर से छोड़ा गया पहला उपग्रह कौन सा है-
-- आर्य भट्ट
8. भारत की पहली स्वदेशी बेलेस्टिक मिसाइल कौनसी है-
-- पृथ्वी -1
9. भारत का पहला मुख्य न्यायाधीश कौन था-
-- एच जे कनिया
10. भारत की पहली मिस वर्ल्ड कौन थी-
-- रीता फारिया
राजनीति विज्ञान
1. संबिधान सभा के सदस्य -
-- प्रान्तों के विधान मंडलों द्वारा निर्वाचित और रियासतों के शासकों द्वारा मनोनीत किये गए
2. स्थानीय शासन को संविधान में किस अनुसूची में रखा गया है-
-- राज्य सूची
3. संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् में कितने सदस्य है-
-- 15
4. संविधान का कौनसा अनुच्छेद जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देता है-
-- अनुच्छेद 370
5. भारत में योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है-
-- प्रधान मंत्री
6. राष्ट्र पति का खली पद कितने दिनों में भरा जा सकता है-
-- 6 महीने में
7. राज्य के प्रमुख आवश्यक तत्व संख्या में कितने है -
-- 4
8. लोक तंत्र में अल्प संख्यक के प्रतिनिध्यत्व की बात पर किसने बल दिया-
-- जे एस मिल
No comments:
Post a Comment