स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज
1. अफगानिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी, ICC) का सहयोगी (Associate membership) सदस्य बनाया गया. यह निर्णय लंदन में हुए आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में 29 जून 2013 को लिया गया. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:1. अफगानिस्तान यह दर्जा हासिल करने वाला एशियाई का आठवां एवं दुनिया का 38वां देश बन गया.
2. अफगानिस्तान 2001 में आईसीसी का एफिलिएट सदस्य बना था.
3. सहयोगी सदस्य (Associate membership) देश में क्रिकेट को ज्यादा पैसा मिलेगा और उसके क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (c) 1 और 3
2. आईसीसी चैंम्पियंस ट्रॉफी-2013 निम्नलिखित में से किस देश ने जीती. फाइनल मैच बर्मिंघम में 23 जून 2013 को खेला गया.
a. भारत
b. इंग्लैण्ड
c. दक्षिण अफ्रीका
d. श्रीलंका
Answer: (a) भारत
3. अफगानिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी, ICC) का सहयोगी (Associate membership) सदस्य बनाया गया. यह निर्णय लंदन में हुए आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में 29 जून 2013 को लिया गया. अफगानिस्तान के पहले एशिया से निम्नलिखित में से कौनसा\से देश आईसीसी का सहयोगी सदस्य (Associate membership) देश है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. हांगकांग, कुवैत
2. मलेशिया, नेपाल
3. सिंगापुर, थाइलैंड
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d)
4. फीफा कन्फेडरेशंस कप-2013 का खिताब निम्नलिखित में से किस देश ने जीता? फाइनल मैच 30 जून 2013 को खेला गया. में ब्राजील ने विश्व और यूरोपियन चैंपियन को 3-0 से पराजित किया. ब्राजील के लिए 2 गोल फ्रेड ने और 1 निमार ने किया.
a. ब्राजील
b. स्पेन
c. जर्मनी
d. डेनमार्क
Answer: (a) ब्राजील
5. सूची-I कों सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I सूची-II
(चैम्पियनशिपका नाम) (मेजबान देश का नाम)
(a) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप-2017 1. भारत
(b) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप -2021 2. इंग्लैंड एवं वेल्ड क्रिकेट बोर्ड
(c) ट्वेंटी-20 विश्वकप 2016 3. भारत
(d) एक दिवसीय क्रिकेट विश्वकप 2023 4. श्रीलंक
5. भारत
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 2 1 3 5
(d) 4 1 2 5
Answer: (c)
No comments:
Post a Comment