करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर

करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर 

• वह तमिल नाटककार एवं फिल्म अभिनेता जिसे उनके योगदान के लिए तमिल एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर डेलवेयर वैली ने लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया-एसवी शेखर

• एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) के वह अध्यक्ष जिसका सिडनी में निधन हो गया-ब्रैड ड्रेवेट

• वह पुरस्कार जिससे अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में हॉर्नबिल की रक्षा करने के लिए कंजर्वेटर अपारिजता दत्ता को सम्मानित किया गया-व्हिटली पुरस्कार

• वह भारतीय डॉक्टर जिसे दि कैंपेन फॉर टोबैको-फ्री किड्स संगठन ने जूडी विकेनफेल्ड अवार्ड फॉर इंटरनेशनल टबैको कंट्रोल एक्सीलेंस से सम्मानित किया-पंकज चतुर्वेदी

• वह जेल जहां कैदियों द्वारा हमला किए जाने के कारण, पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मृत्यु हो गई-कोट लखपत 
• वह चुनाव क्षेत्र जहां पहली बार मतदान का वेबकास्ट किया गया-मंगलौर दक्षिण 

• वह उपग्रह जिसे चीन ने सिचुआन प्रान्त स्थित शीछांग उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से प्रक्षेपण किया गया-चोंगशिंग-11

• वह देश जिसके नियंत्रण में विवादास्पद  द्वीप सेंकाकू है-जापान 

• हिन्दी के वह कहानीकार एवं नाटककार जिसका ब्रेन हैमरेज के कारण 7 मई 2013 को निधन हो गया-सुरेंद्र तिवारी 

• वह विधा जिसके गायक उस्ताद जिया फरीदुदीन डागर का मुम्बई में निधन हो गया-ध्रुपद 

• वह विषय जिस रूप में वर्ष 2013 को मनाने का निर्णय लिया गया-जल संरक्षण वर्ष

• वह तिथि जिसे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है-11 मई 

• वह जुड़वा बहनें जिसे माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली विश्व की पहली जुड़वा बहन होने का गौरव प्राप्त हुआ-ताशी और नुगशी

• बॉलीवुड का वह अभिनेता जिसे वर्ष 2012 के लिए शेवलियर शिवाजी पुरस्कार से सम्मानित किया गया-शाहरुख खान 

• वह असमिया साहित्यकार जिसको राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वर्ष  2012 के  लिए असम रत्न पुरस्कार प्रदान किए-ममोनी रायसम गोस्वामी (इंदिरा गोस्वामी) 

• वह राज्य जहां के फोटोग्राफर जगदीश माली का मुंबई के नानावती अस्पताल में निधन हो गया-केरल

• वह फिल्म अभिनेत्री जिसे श्रीमंत शंकरदेव पुरस्कार-2008 प्रदान किया गया-शर्मिला टैगोर

• वह इस्लामिक विद्वान, प्रगतिशील चिंतक, लेखक और समाज सुधारक जिसका मुम्बई के सांताक्रूज पूर्व स्थित आवास में निधन हो गया-असगर अली इंजीनियर  

• वह तूफ़ान जिसके कारण बांग्लादेश के दक्षिण पश्चिम तटवर्ती क्षेत्रों में 14 लोगों की मृत्यु हो गई है-महासेन 

• वह लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जिसे अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया- निर्भय शर्मा 

• वह शहर जहां भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (इब्सा) के महिला मंच का तीन दिवासीय सम्मेलन संपन्न हुआ-नई दिल्ली

• वह महिला जो माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बनीं- समीना बेग

• वह गायक जिसे वर्ष 2011-12 के राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण से सम्मानित किया गया- हरिहरन 

• वह विषय जिसके साथ संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता का विश्व दिवस 21 मई 2013 को मनाया गया-विविधता और समरसता के लिए कोई एक काम करें.

• भारतीय प्रशासनिक सेवा का वह अधिकारी जिसे देश का नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (12वां) नियुक्त किया गया-शशिकांत शर्मा 

• वह विकलांग भारतीय जिसने कृत्रिम पैर के सहारे माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली पहली महिला होने का गौरव प्राप्त किया-अरुणिमा सिन्हा

• वह वर्ष जिसे भारत-चीन मैत्री वर्ष के रूप में घोषित किया गया-2014

• वह टीम जिसे आईपीएल-6 का फेयर प्ले अवार्ड प्रदान किया गया-चेन्नई सुपर किंग्स 

• वह देश जहां वर्ष 2019 में होने वाले अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट विश्वकप प्रतियोगिता (12वां संस्करण) को आयोजित करने का निर्णय लिया गया-इंग्लैंड 

• वह टीम जिसने आईपीएल-6 का खिताब जीत लिया-मुंबई इंडियंस 
• वह टेनिस खिलाड़ी जिसने मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2013 का खिताब जीता-राफेल नडाल

• अमेरिका की वह खिलाड़ी जिसने मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब जीता-सेरेना विलियम्स

No comments:

Post a Comment